दिल्ली में प्रदूषण से हालात बेकाबू है. कई इलाको में हवा जहरीली हो गई है. एक्यूआई 500 से 700 के बीच पहुंच गया है, जिस कारण सांस लेना दूभर हो गया. इस बीच दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में पराली के बढ़ते धुएं के चलते प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवम्बर तक बंद रहेंगे.'
इसके साथ ही प्रदूषण की वजह से ईपीसीए ने दिल्ली एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी की घोषित की है. निर्माण कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. ईपीसीए सुप्रीम कोर्ट की कमेटी है. निर्माणकार्य पर रोक 5 नवम्बर तक जारी रहेगी ईपीसीए के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण सीवियर प्लस कटेगरी में पहुंच गया है. ईपीसीए अध्यक्ष भूरेलाल ने इस संबंध में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी को एक खत लिखा है.
मनोज तिवारी ने की थी स्कूलों में छुट्टी की मांग
स्कूलों में छुट्टी के ऐलान से पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ' अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली का पॉल्यूशन लेवल इमरजेंसी स्टेज पर है. मासूम बच्चों के जीवन से मत खेलिये. अंतिम साल में फोटो खिंचवाने के लिए मास्क बांटने का नाटक बंद कीजिए. हमने भी MCD के स्कूलों में छुट्टी के लिए आग्रह किया है और आप भी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से छुट्टी का आदेश दीजिए.'.
बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'आज दिल्ली में मेरी आंखें जल रही है और आपकी ? मुझे दिल्ली वासियों की बहुत चिंता हो रही है. कृपया अपना, अपने बच्चों का, माता पिता का ध्यान रखें.'
केजरीवाल ने हरियाणा-पंजाब सरकार पर साधा निशाना
बढ़ते प्रदूषण के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब-हरियाणा की सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि दोनों सरकारें अपने किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर कर रही हैं.
दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में हवा जहरीली
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया है. कई इलाकों में हवा में पीएम 2.5 का स्तर 500 को पार कर गया. आनंद विहार में हवा में पीएम 2.5 का स्तर 478 दर्ज हुआ, अलीपुर में पीएम 2.5 का स्तर 473 पहुंचा. दिल्ली से सटे नोएडा में हवा में जहरीले कण का स्तर बेहद खतरनाक हो
गया है. नोएडा सेक्टर 62 में हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 555 दर्ज की गई.
reffer- aajtak
Comments