top of page

होम | करियर | CBSE Sample Papers: ये हैं सीबीएसई 10वीं के सभी विषयों के सैंपल पेपर, यूं डाउनलोड करें



नई दिल्‍ली:

CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी के मध्य में शुरू हो जाएगी. 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट (CBSE Exam Date Sheet) जनवरी में जारी की जाएगी. सीबीएसई परीक्षाओं का टाइम टेबल (CBSE Board Time Table) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. सीबीएसई की परीक्षाएं (CBSE 2020 Exam) शुरू होने में अब ढ़ाई महीने का समय रह गया है. ऐसे में स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज कर देनी चाहिए. सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा के सैंपल पेपर भी जारी कर चुका है.

परीक्षा की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को सैंपल पेपर (CBSE Sample Papers) की मदद जरूर लेनी चाहिए. ऐसे करने से स्टूडेंट्स को पेपर पैटर्न के साथ ही परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी मिल जाती है. आज हम 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए सभी सैंपल पेपर्स लेकर आए हैं. स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए सैंपल पेपर का लिंक नीचे दिया गया है, इस लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सैंपल पेपर का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर- English Language and Literature पीडीएफ

हिंदी अ- Hindi A पीडीएफ

हिंदी ब- Hindi B पीडीएफ

मैथ्स बेसिक- पीडीएफ

मैथ्स स्टैंडर्ड- पीडीएफ

सोशल साइंस- Social Science पीडीएफ




Discover on google.

0 views0 comments

Comments


bottom of page