top of page

दिल्ली में नए सेशन में स्कूल खुलेंगे या नहीं, शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी कर दिए ये निर्देश.



नई दिल्ली

दिल्ली के स्कूलों में 1 अप्रैल से नए एकेडमिक सेशन की शुरुआत हो रही है। शिक्षा निदेशालय ने नए सेशन को लेकर एक सर्कुलर जारी किया। इस सर्कुलर में कहा गया है कि नए सेशन में सरकारी स्कूलों के छठी से नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी। सर्कुलर के अनुसार थर्ड क्लास से लेकर आठवीं क्लास का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया जाएगा।


अगली क्लास में प्रोमोट होंगे तीसरी से आठवीं तक स्टूडेंट्स

एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्रों को अगली क्लास में प्रोमोट कर दिया जाएगा। क्लास IX और XI के स्टूडेंट्स के लिए 2020-21 के लिए सामान्य वार्षिक स्कूल परीक्षा 3 मई को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू होगी।


अप्रैल फर्स्ट वीक से टीचिंग व लर्निंग एक्टिविटीज

गवर्नमेंट और गवर्नमेंट एडिड स्कूलों के छात्रों के लिए एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए टीचिंग व लर्निंग एक्टिविटिज अप्रैल के फर्स्ट वीक से शुरू होंगी। छठी से नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए एक वर्क प्लान तैयार किया गया है। शिक्षा निदेशालय का कहना है कि स्टूडेंट्स के एकेडमिक लॉस को कम करने के उद्देश्य से डिजिटल डिवाइसेज, पेरेंट्स और स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों की मदद ली गई है।


स्कूल जाकर भी ले सकेंगे वर्कशीट

ऐसे पेरेंट्स जो वाट्सऐप ग्रुप में ऐड नहीं हैं, उनसे संपर्क करने की जिम्मेदारी संबंधित क्लास टीचर की होगी। टीचर उन्हें फोन कर स्कूल में बुलाकर वर्कशीट्स देंगे। इसके लिए दोनों आपस में मिलकर समय व तारीख तय कर सकते हैं। शिक्षा निदेशालय का निर्देश है कि स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते पेरेंट्स को बातचीत के लिए स्कूल बुला सकते हैं। हालांकि, एक बार में निर्धारित समय पर पांच से अधिक पेरेंट्स को स्कूल नहीं बुलाया जा सकेगा।

11 views0 comments

Comments


bottom of page