2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के छात्रों को एक सुनहरा मौका मिल रहा है। हर साल राज्य में संस्कृति विभाग द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित होती है। इसके लिए हर साल दो टॉपिक्स चुने जाते हैं। ये टॉपिक्स करंट अफेयर्स से संबंधित ही होते हैं। खास बात ये है कि इस बार जो दो विषय चुने गए हैं वो अनुच्छेद 370 और तीन तलाक है। ये वे टॉपिक्स हैं, जिन पर पूरा देश चर्चा कर रहा है। और अब स्टूडेंट्स भी इस विषय को अपनी ढ़ाल बनाकर प्रतियोगिता में सफल होंगे।
जो अच्छा वक्ता बनेगा उसे एक बड़े पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस प्रतियोगिता में सरकारी और निजी स्कूलों को भाग लेना अनिवार्य है।इस प्रतियोगिता में, वाद-विवाद, निबंध लेखन और चित्रकला आदि शामिल हैं।कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए वाद-विवाद और भाषण का विषय अनुच्छेद 370 और तीन तलाक चुना गया है। वाद-विवाद के लिए सरकार ने और भी टॉपिक्स चुने हैं जैसे- ‘अहिंसा- आतंकवाद और नक्सलवाद का समाधान’ और ‘भारत की समस्याओं का मूल कारण जनसंख्या विस्फोट’।निबंध लेखन के लिए विषय ‘हमारा स्पष्ट संदेश, प्लास्टिक मुक्त उत्तर प्रदेश’ और ‘महात्मा गांधी के दर्शन और विचारों की प्रासंगिकता’ हैं।जो बच्चे कला प्रतियोगिता में भाग लेंगे उनके लिए टॉपिक्स ‘स्वच्छता से समृद्धि’, ‘अहिंसा’ और ‘प्रदूषण-जल, जमीन और हवा’ हैं।सूत्रों के अनुसार संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में सभी माध्यमिक स्कूलों के सभी छात्र इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। यह आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आयुक्तों और जिलाधिकारियों के सहयोग से किया जा रहा है।
Source-Amar Ujala
Commenti