top of page

उच्च शिक्षा में इन स्कॉलरशिप्स का लें लाभ, जानें- आप किस-किस के लिए कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली, जेएनएन। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मेधावी छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप दी जाती हैं लेकिन अधिकतर छात्र इन स्कॉलरशिप से अंजान रहते हैं। यहां कुछ ऐसी ही जानकारी आपको दी जा रही है जिनका लाभ आप समय रहते प्राप्त कर सकें-

टाटा ट्रस्ट मेडिकल ऐंड हेल्थकेयर स्कॉलरशिप 2019-20

टाटा ट्रस्ट द्वारा यह स्कॉलरशिप जरूरतमंद भारतीय मेधावी विद्यार्थियों को मेडिकल साइंस एवं हेल्थकेयर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दी जा रही है। जो विद्यार्थी मौजूदा शैक्षिक सत्र 2019-20 में ग्रेजुएशन के सेकंड या थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं या फिर इसी स्ट्रीम में मास्टर्स के किसी भी ईयर में हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता: बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के छात्र ने कम से कम एक वर्ष पूरा कर लिया हो, जबकि मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम में फस्र्ट ईयर में होना आवश्यक है। साथ ही छात्र ने तय सीजीपीए स्कोर भी प्राप्त किया हो।

आवेदन कैसे करें: इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ: चुने गए छात्रों को कुल फीस में से 30 से 80 प्रतिशत तक राशि सीधे संबंधित संस्थान/कॉलेज को अदा की जाएगी।

अंतिम तिथि: 6 नवंबर, 2019 तक

वेबसाइट: http://www.b4s.in/DJ/TTM4




इंस्पायर फेलोशिप- 2019

इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च (इंस्पायर) फेलोशिप के तहत बेसिक एवं अप्लायड साइंस यानी इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, मेडिसिन, वेट्रिनरी आदि विषयों के पांच वर्षीय पीएचडी प्रोग्राम में जिन स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है, वे भारत सरकार के साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी विज्ञान विभाग के इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर

सकते हैं।

योग्यता: कैंडिडेट ने 70 प्रतिशत अंकों से साइंस विषय में मास्टर या इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री कोर्स किया हो या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, कृषि और पशु चिकित्सा जैसे कोर्स के पोस्ट ग्रेजुएट स्तर या मेडिसिन कोर्स के ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किया हो।

आवेदन कैसे करें: उम्मीदवार http://www.b4s.in/DJ/INF2 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ: चुने गए छात्रों को 5 वर्ष के लिए फेलोशिप और अनुसंधान राशि प्रदान की जाएगी।

अंतिम तिथि: 6 नवंबर, 2019

एफिल स्कॉलरशिप-2019

फ्रांस स्थित विज्ञान पीओ द्वारा इस स्कॉलरशिप के तहत भारत के 30 वर्ष से कम आयु वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

योग्यता: 30 वर्ष आयु वर्ग के मेधावी विद्यार्थी जो साइंस पीओ में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं, इसके लिए पात्र हैं।

आवेदन कैसे करें: इच्छुक विद्यार्थी ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ: चुने गए छात्रों को 1,031 यूरो प्रतिमाह स्कॉलरशिप राशि के रूप में एवं 150 यूरो अतिरिक्त राशि के रूप में प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।

अंतिम तिथि: 6 नवंबर, 2019

वेबसाइट: http://www.b4s.in/DJ/EIF1

REFFER - JAGRAN


Comentarios


Subscribe to Our Newsletter For FREE

Thanks for submitting!

School K12 Media Program

Starting From INR 23,999* P.A. Only.

Call Us : +91-8287477783

Our Partners
kiwamitamaikishi2.PNG
Genius_Teacher_Logo-removebg-preview.png
kiwami_japanese-removebg-preview.png
Our Network
K12news_new-removebg-preview.png
msme_news-removebg-preview.png
Pro_Products_India-removebg-preview (2).
Best_Schools_Near_Me-removebg-preview.pn
bottom of page