प्रयागराज. यूपी सहित देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है । ठंड को देखते हुए प्रयागराज जिला प्रशासन ने जिले के तमाम स्कूल और कॉलेजों को 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी स्कूल- कॉलेज इस दौरान बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है, साथ ही आदेश नहीं मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जायेगी ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश पर जिले में कड़ाके की ठंड़ के कारण सभी विद्यालयों को 23 दिसंबर से पांच जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गये हैं । पहले यह आदेश 22 दिसंबर तक के लिये था । पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फवारी ने प्रयागराज में भी लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। प्रयागराज और आसपास के इलाके में गलन के कारण लोग परेशान हैं । रविवार सुबह भी कोहरा के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। कुहासा का असर रेल और बस के परिचालन पर भी पड़ा है ।
Discover on google..
Comments