SC/ST छात्रों को राहत, नहीं देनी होगी बढ़ी हुई CBSE परीक्षा फीस
- K12 News
- Aug 14, 2019
- 1 min read
नई दिल्ली, 13 August, 2019 सीबीएसई ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली में एससी/एसटी छात्रों से परीक्षा शुल्क के रूप में पहले की तरह अब भी मात्र 50 रुपया ही लिया जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आखिरकार दिल्ली में एससी/एसटी छात्रों को राहत दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा शुल्क में की गई बढ़ोतरी को वापस ले लिया है. सीबीएसई ने एक बयान जारी कर कहा है कि एससी/एसटी छात्रों से परीक्षा शुल्क के रूप में पहले की तरह अब भी मात्र 50 रुपया ही लिया जाएगा. बाकी का पैसा दिल्ली सरकार चुकाएगी. बोर्ड ने फैसला किया है कि दसवीं और बारहवीं के एससी/एसटी छात्रों से वही फीस वसूली जाएगी जैसी पहले थी. हालांकि बोर्ड ने यह भी साफ किया कि बढ़ी हुई फीस की राशि दिल्ली सरकार अपनी ओर से भुगतान करेगी.
Comments