top of page
Writer's pictureK12 News

CBSE: 10वीं-12वीं में चैप्टर के बॉक्स से जाएंगे वैल्यू बेस्ड प्रश्न

10वीं और 12वीं परीक्षा के दौरान आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न की अफवाहें न हों, इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों को परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश जारी किए हैं।  बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा में प्रश्न कई तरह से पूछे जाएंगे। हर चैप्टर के बाद जो प्रश्न दिया रहता है, उन प्रश्नों के अलावा चैप्टर के अंदर से भी प्रश्न पूछे जाएंगे। चैप्टर के अंदर बॉक्स में रहता है, उससे भी प्रश्न पूछे जायेंगे। ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से कई विषयों की परीक्षा के बाद आउट ऑफ सिलेबस की अफवाहें होती हैं। जबकि बाद में बोर्ड को इसके लिए प्रमाण देकर सिलेबस के अंदर प्रश्न पूछे जाने की बात बतानी पड़ती है। इससे छात्र और अभिभावक गुमराह होते हैं। इन तमाम चीजों से बचने के लिए बोर्ड ने इस बार परीक्षा शुरू होने के पहले सभी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किया है। साथ में इस निर्देश को सभी परीक्षार्थियों को बताने को कहा है। बोर्ड की मानें तो सारे प्रश्न एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से ही रहेगा। दूसरे पब्लिकेशन से कोई प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे।

बोर्ड परीक्षा में कोई प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस नहीं होता है। काफी सावधानी से प्रश्न पत्र तैयार कराए जाते हैं। चैप्टर के अंदर या बाहर कहीं से भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

ये सारे निर्देश बोर्ड ने दिये ’    चैप्टर में दिये गये प्रश्न केअलावा चैप्टर के अंदर से भी प्रश्न पूछे जायेंगे  ’    चैप्टर में दिये गये बॉक्स को अच्छे से पढ़ायें  ’    वैल्यू बेस्ड प्रश्न भी रहेगा  ’    हर प्रश्न का निश्चित अंक और शब्द निर्धारित है, उसी में उत्तर देना है।

reffer- Hindustan Times

1 view0 comments

Comments


bottom of page