top of page
Writer's pictureK12 News

14 साल बाद राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में बदलाव करेगी NCERT, बदलेंगी किताबें.

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) 14 साल पुराने राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (NCF - National Curriculum Framework) में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एनसीईआरटी एक समिति गठित करने की तैयारी कर रही है। एनसीएफ में बदलाव के साथ ही देशभर के स्कूलों में चल रही किताबें भी बदल जाएंगी।

इस संबंध में एनसीईआरटी के निदेशक ऋषिकेश सेनापति ने कहा कि 'परिषद अक्तूबर के अंत तक एक समिति की घोषणा करने जा रही है। ये समिति नई शिक्षा नीति के संदर्भ में एनसीएफ की रूपरेखा बदलेगी। इसे नए सिरे से तैयार किया जाएगा।' 

बता दें कि एनसीएफ को अब तक चार बाद बदला गया है - 1975, 1988, 2000 और 2005 में। यानी अंतिम बार एनसीएफ में 14 साल पहले बदलाव किए गए थे। अब इसमें पांचवीं बार बदलाव की तैयारी है।

reffer- amarujala

7 views0 comments

Comments


bottom of page