top of page

घर से पढ़ाओ अभिय़ान – हरयाणा सरकार



हरयाणा


Covid-19 lockdown के दौरान स्कूल के बच्चों की पढाई पर कोई असर ना पड़े उसके लिए हरयाणा सरकार द्वारा “घर से पढ़ाओ अभियान” को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है घर से पढ़ाओ अभिय़ान (हर दिन सुबह 10 से 12, घर पर चले स्कूल हमारा) – हरयाणा सरकार


“जैसा की आप जानते हैं, COVID-19 महामारी के फैलाव के कारण अप्रैल के प्रथम सप्ताह से नया शैक्षिक वर्ष शुरू नहीं हो पा रहा है। इस विकट परिस्थिति के दृष्टिगत हरयाणा के सभी विद्यार्थिओं के पढाई क्रम को जारी रखने के लिए हरयाणा शिक्षा विभाग द्वारा घर से पढ़ाओ शिक्षा अभियान का आरम्भ किया जा रहा है”


घर से पढ़ाओ अभिय़ान के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं–


सोमव़ार से शुक्रव़ार, सुबह 10 से 12 बजे के दो घंटे सभी विद्यार्थिओं की पढाई के लिए सुनिश्चित किये गए है ताकि विद्यार्थी का दैनिक शिक्षण क्रम एक आम स्कूल के दिन की तरह ही रहे


सभी विद्यार्थिओं को अपनी कॉपी में घर से पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत दिए गए दैनिक कार्य करने है स्कूल खुलने पर अध्यापक इन कापिओं को चेक करेंगे।


शिक्षकों को अपनी कक्ष़ा के विद्यार्थियों के अभिि़ावकों को WhatsApp य़ा SMS के म़ाध्यम से दैनिक क़ायों की ज़ानक़ारी उपिब्ध कऱानी होगी।



28 views0 comments

コメント


bottom of page