top of page
Writer's pictureK12 News

कन्ट्रीवाईड पब्लिक स्कूल बागेशवर उत्तराखंड से पढ़े हुए हेमंत लोहुमी देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक बनकर....

बागेशवर, उत्तराखंड: कन्ट्रीवाईड पब्लिक स्कूल बागेशवर उत्तराखंड से पढ़े हुए हेमंत लोहुमी देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक बनकर करना चाहते है देश की सेवा !


जी हां, उत्तराखंड के प्रतिभाशाली छात्र हेमंत लोहमी का चयन एनआईएसईआर में हुआ है। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा, एमएससी फिजिक्स में पढ़ने वाले होनहार छात्र हेमंत लोहुमी पुत्र श्री दीप चंद्र लोहुमी बागेश्वर जिले के भेट्टा गांव के रहने वाले हैं. हेमंत ने एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा से बीएससी पास किया और वर्तमान में एमएससी के दौरान आईआईटी जैम की परीक्षा दी, जिसके कारण उन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर) भुवनेश्वर उड़ीसा डिपार्टमेंट ऑफ ऑटोमैटिक एनर्जी में इंटीग्रेटेड पीएचडी के लिए चुना गया है। हेमंत दास लोमी और उनका पूरा परिवार संत रामपाल जी महाराज के उपदेशक हैं


हेमंत दास लोमी कन्ट्रीवाईड स्कूल से पढ़े तथा बारहवीं में PCM विषय से जिले में टाप टैन में शामिल रहे !







Visit School's Website : https://www.cpsbageshwar.in/





#कन्ट्रीवाईड_पब्लिक_स्कूल_बागेशवर_उत्तराखंड_से_पढ़े_हुए_हेमंत_लोहुमी_देश_के_वरिष्ठ_वैज्ञानिक_बनकर_करना_चाहते_है_देश_की_सेवा

Comments


bottom of page