New Delhi : सीबीएसई स्कूलों में 9वीं, 11वीं के पंजीकरण
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 9 और 11 के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है। रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेंगे। इसके लिए बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से स्कूल में बुलाया जाएगा। हालांकि उत्तराखंड बोर्ड ने अभी तक बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
कोरोना के चलते अभी तक सारे स्कूल कॉलेज बंद हैं। हालांकि निजी स्कूल गूगल मीट, जूम जैसी सोशल मीडिया एप से बच्चों को पढ़ाने में लगे हैं। फिर भी शिक्षा से जुड़े लोग इस साल शिक्षा सत्र शून्य होने की संभावना जता रहे थे। लेकिन सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन) के नए आदेश ने सत्र शून्य होने की संभावना को नकार दिया है। सीबीएसई ने हाल ही में आदेश जारी कर सभी स्कूलों को कक्षा नौ और ग्यारह के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पंजीकरण सात सितंबर (आज) से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेंगे। पंजीकरण के दौरान कोविड 19 के तमाम दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत भी स्कूलों को दी गई है। पंजीकरण के लिए बच्चों को पांच-पांच या दस-दस की संख्या में मास्क के साथ स्कूल में बुलाया जाएगा तथा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से खड़ा किया जाएगा। बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले भवन को सेनेटाइज कराने को भी कहा गया है। सीबीएसई से जुड़ी संस्था सहोदय की चेयरपर्सन भावना त्यागी ने सोमवार से पंजीकरण आरंभ करने के आदेश मिलने की पुष्टि की है।
Ref: livehindustan.com/uttarakhand/roorki/story-cbse-schools-9th-11th-registration-from-today-3470755.html
Comments