New Delhi : अब देशभर में 15000 केंद्रों पर होगी परीक्षा, अपने स्कूल में पेपर देंगे छात्र – CBSE
नई दिल्ली, 25 May, 2020
सीबीएसई ने छात्रों को अपनी स्कूलों में ही परीक्षा देने का अवसर दिया है. पहले सिर्फ 3000 परीक्षा केंद्र चिन्हित थे लेकिन अब लगभग 15000 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी.
CBSE 10th 12th Board Exams 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी थी. ऐसे में छात्रों के मन में सवाल था कि परीक्षा का आयोजन कब और कैसे होगा. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा है परीक्षा छात्रों को अपने ही स्कूल में देनी होगी. उसके लिए छात्रों को किसी और स्कूल में जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा- छात्रों को अपनी स्कूलों में ही परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा.
पहले सिर्फ 3000 परीक्षा केंद्र चिन्हित थे लेकिन अब लगभग 15000 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी. कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिग को देखते हुए है ये परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. बता दें, 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 से 15 जुलाई के बीच होगा.
Kommentare