ऑनलाइन पढ़ाई व् काम के बारे में निम्न बातों की ओर ध्यान दें
इस Lockdown में बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े एचपीएस द्वारा आपके बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासें शुरू कर दी गई है
1 . बच्चों का सामान्य ज्ञान बढाना और उन्हें जिज्ञासु बनाना भी जरूरी है। 2 . हर घर में कम्पयूटर नहीं और हर घर में सबके पास अपना मोबाईल हो यह भी जरूरी नहीं। मोबाईल हो और इंटरनेट हो यह भी जरूरी नहीं। पढ़ने के लिए आस पड़ोस से सहायता लेकर पढ़ाई जारी रखें 3 . जो बच्चे शौंक से करते हैं और कुछ सीखने की इच्छा रखते हैं उन्हें स्कूल की और से पुरस्कृत किया जाएगा 4 . एक दम से किसी भी मुसीबत का हल नहीं हो जाता परन्तु मिलजुल कर हर समस्या का हल किया जा सकता है। 5 . पेरेंट्स ध्यान दें कि उनका बच्चा अपनी समस्या आप से अथवा अपने टीचर से कितनी शेयर करता है या नहीं । 6 . यह भी ध्यान रहे कि बच्चों को कुछ सीखाने के लिए टीचर्ज को तथा स्कूल को भी अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे हैं और हम प्रयास हर बच्चे को ध्यान में रख कर किया जाता है ना कि उन बच्चों को ध्यान में रखकर जिनके घरों में सब साधन हैं। 7 . उन्हें स्कूल की और से पुरस्कृत किया जाएगा – जिन्होंने खुद अपनी लिखाई ठीक करने का प्रयास किया है | – जो सुबह उठकर घर में स्कूल वाली प्रार्थना करते हैं | – जो कोई कविता, कहानी अथवा निबंध कोरोना अथवा लॉकडाउन पर लिखेंगें। इसलिए आप सब सहयोग करें।
रमेश कुमार सचदेवा (आचार्य) प्रिंसिपल हरयाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल (HPS Sr Sec School) चेतक रोड, मण्डी डबवाली सिरसा, हरयाणा
Opmerkingen