राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस कम होने के साथ ही लगातार ये सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर स्कूल कॉलेज कब खोले जाएंगे? कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार भी इसे लेकर जल्दी फैसला ले सकती है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बताया कि स्कूल खोलने के संबंध में लोगों के 30-35 हजार सुझाव आए हैं। उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर ऐसा लगता है कि कई लोग स्कूल खोलने के पक्ष में हैं। सिसोदिया ने कहा कि सारे सुझावों की स्टडी के बाद ही कोई फैसला होगा और जल्द इस बारे में बता दिया जाएगा।
Reference: https://navbharattimes.indiatimes.com/video/news/delhi-me-school-kab-khulenge-manish-sisodia-says-it-will-be-decided-soon-after-reading-suggestions/videoshow/84996420.cms
Comments