CBSE Class 10 Board 2021 Results: कल जारी होगा कक्षा 10वीं का रिजल्ट? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
- K12 News
- Jul 20, 2021
- 2 min read

CBSE Board 10th Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के परिणाम 20 जुलाई 2021 को घोषित कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे.
डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से भी देख सकेंगे CBSE रिजल्ट
cbse.nic.in रिजल्ट देख सकेंगे 10वीं का रिजल्ट
CBSE Class 10 Results 2021 Latest Updates: पिछले कई दिनों से स्टूडेंट्स सीबीएसई कक्षा 10वीं (CBSE Class 10th Result) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के परिणाम कल यानी 20 जुलाई 2021 को घोषित कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे. हालांकि, तारीखों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर नजर बनाए रखें. CBSE कक्षा 10वीं रिजल्ट 2021 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम 2021 जारी करने के लिए तारीख या समय की घोषणा नहीं की गई है, हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि कक्षा 10वीं के परिणाम 20 जुलाई को घोषित कर सकते हैं. उम्मीद है कि आज शाम तक उसी के संबंध में अंतिम घोषणा होगी.…केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम 2021 जारी करने के लिए तारीख या समय की घोषणा नहीं की गई है, हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि कक्षा 10वीं के परिणाम 20 जुलाई को घोषित कर सकते हैं. उम्मीद है कि आज शाम तक उसी के संबंध में अंतिम घोषणा होगी.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in के माध्यम से देख सकेंगे. इसके अलावा डिजिलॉगर ऐप पर भी परिणाम देख सकते हैं.
Refernce: https://www.aajtak.in/amp/education/news/story/cbse-class-10-board-2021-results-may-be-declared-tomorrow-cbse-result-digilocker-app-latest-updates-lbse-1293580-2021-07-19
Comments