top of page

CBSE Board 12th Result LIVE: 12वीं के नतीजे घोष‍ित, 99.37% छात्र पास


CBSE Board 12th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो चुका है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्ट‍िव कर दिया है. इस साल 12वीं में 99.37% छात्र पासहुए हैं. CBSE Board 12th Result 2021 में इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67% और वहीं छात्रों का 99.13% पास प्रत‍िशत रहा. दिल्ली रीजन में इस साल 99.84% छात्र पास हुए हैं. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सरकार ने कोरोना के हालातों को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी. इस बार रिजल्‍ट इंटरनल मार्किंग और सीबीएसई के तय फॉर्मूले पर तैयार किए गए हैं.सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं का रिजल्‍ट जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन तय की थी. इस‍लिए बोर्ड ने 10वीं से पहले 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एक बार में एक ही रिजल्ट जारी होगा. इससे 10वीं के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों को अभी और रुकना होगा.



Reference: https://www.aajtak.in/education/results/story/cbse-board-12th-result-2021-declared-percentage-digilocker-how-to-check-link-tedu-1300332-2021-07-30

41 views0 comments

Comentarios


bottom of page